कार बम धमाके में 6 लोगों की मौत

काहिरा- सीरिया के उत्तरी शहर तेल अबिअद में कार में धमाके से छह नागरिकों की मौत हो गयी। तेल अबिअद शहर में तुर्की सेना का कब्जा है जिसका मकसद सीमा क्षेत्र में कुर्दिश आतंकवादियों को दूर भगाना है। इन दोनों की लड़ाईयों के कारण क्षेत्र में अकसर बम धमाके होते रहे हैं और इसका कारण कुर्दिश आतंकवादियों बताए जाते हैं।